रायपुर. पिछले आठ-नौ महीनों से जंग के मैदान में एक दूसरे से जूझ रहे रूस और यूक्रेन रायपुर में भी जूझने जा रहे हैं। लेकिन यहां माहौल दुश्मनी का नहीं, दोस्ताना होगा। दोनों देशों के खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर जूझ़ेंगे। मौका होगा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का। इसमें भारत, रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, अमेरिका, कजाकिस्तान , मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नेपाल से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 28 सितम्बर तक है। इसका औपचारिक उद्घाटन 18 सितम्बर को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने वाले हैं। रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ इसका आयोजन करा रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस स्तर की प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। जो खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं, उनमें 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर सहित 500 देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रैंड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है। वहीं रूस के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको को तीसरी वरीयता मिली है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.