अजमेर. अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ को लेकर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3.35 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगंज थाना प्रभारी सतेन्द्र नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात थाने के बाहर शहर में बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पैदल जा रहे सांसी बस्ती निवासी सुमित को रोका गया और उससे पूछताछ करने के साथ ही तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.35 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ। जिसके बारे में उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर रामगंज थाना पुलिस ने सांसी बस्ती भगवान गंज निवासी सुमित मालावत ( 23 ) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बरामद हुई एमडी पाउडर को भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रामगंज थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह द्वारा की जा रही है। आरोपी से पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एमडी पाउडर किसी अन्य व्यक्ति को बेचने जा रहा था। हालांकि पुलिस इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.