जयपुर. सचिवालय में कार्मिक विभाग के ऑफिस में आज सुबह आग लग गई। आग से कमरे में रखी फाइलें जल गईं। जो फाइलें जली वे गजेटेड ऑफिसर के प्रमोशन से रिलेटेड थी। आग जयपुर में रविवार सुबह सचिवालय के कार्मिक विभाग के रूम नंबर 2219 में लगी। पुलिस को पूरा घटनाक्रम संदिग्ध लग रहा है। जानकारी के अनुसार आग तीन अलमारियों में लगी है। आग ने कार्यालय के अंदर अलग-अलग जगहों पर रखी फाइलों को भी चपेट में लिया है। कमरे से धुआं उठता देखकर गार्ड ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची एक दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से फाइलें जलकर खाक हो गई। जानकारी मिलने पर सचिवालय के सिक्योरिटी ऑफिसर और अशोक नगर थाने के CI विक्रमसिंह मौके पर पहुंचे। आग की घटना संदिग्ध होने पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। एफएसएल की टीम ने सबूत जुटाए हैं। कार्मिक विभाग के इस कमरे में अनुभाग अधिकारी शिव कुमार सिंह, सहायक शासन सचिव श्रवण सिंह शेखावत और सहायक शासन सचिव संजय शर्मा बैठते हैं। जानकारी मिलने पर इन तीनों ही अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। CI विक्रमसिंह ने बताया कि आग की सूचना पर डीओ को मौके पर भेजा गया। इस दौरान कौन लोग ऑफिस के बाहर थे उनकी जानकारी ली जा रही है। वहीं सचिवालय में लगे CCTV फुटेज भी एक टीम खंगाल रही है। एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक यह समझ आ रहा है कि वॉल माउंटेन पंखा रात भर के चल रहा था। गर्म होने के कारण वायरिंग पिघल गई। ये पिघली वायर वहां रखी फाइबर की कुर्सी पर गिरी, जिससे कुर्सी में आग लग गई। ये आग टेबल पर रखी फाइलों तक पहुंची। धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई। लापरवाही है या किसी प्रकार की कोई साजिश, इन कारणों पर भी जांच चल रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.