इंदौर. नाइट कल्चर लागू होने के तीसरे ही दिन इंदौर के पॉश इलाके के एक पब में फायरिंग हो गई। SUV में बैठकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच फायर किए। ये गोलिंया पब संचालक और उसके दोस्त के पैर में लगी। बताया जाता है कि पब में एक व्यक्ति और उसके परिवार को बाउंसर ने पब में जाने से रोक दिया था। इसे लेकर पब के संचालक से कार चालक की कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद कार के अंदर से ही आरोपी ने एक के बाद एक पांच फायर कर दिए। जिसमें पब के मालिक और उसके दोस्त के पैरों में गोलियां लगी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी से फुटेज निकालकर पुलिस ने कार मालिक का पता लगाया और उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला। TI रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक विजय नगर क्षेत्र के जेमेनी बिल्डिंग के बाहर एक पब मालिक पीयूष पिता सत्यनारायण पंवार निवासी राधा रामेश्वर रीजेंसी बंगाली चौराहा और राजपूत ढाबा के मालिक राहुल पिता लाल सिंह चौहान निवासी पिगडंबर महू को सोमी उर्फ सोनी यादव और उसके साथी ने गाेली मार दी। सोमी पहले यहां अपने परिवार के साथ पहुंचा था। जिसे बांउसर ने अंदर नहीं जाने दिया। इस बात को लेकर पब संचालक पीयूष से विवाद भी किया। कुछ देर बाद उसने यहां आकर पीयूष ओर राहुल पर उस समय फायर कर दिए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। वहीं दोनों को उपचार के लिये निजी अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश हेमू और पिंटू पहले इस बार को संचालित करते थे। शराब सिंडीकेट में नाम आने के बाद उन्होंने बार का संचालन पीयूष के सुपुर्द कर दिया था। गोलीकांड के बाद हेमू और पिंटू भी यहां पहुंचे थे। शुरूआत में गैंगवार के चलते पुलिस के पास गोली चलने की कहानी पहुंची थी। लेकिन देर रात खजराना टीआई दिनेश वर्मा के साथ लगी टीम ने पूरे मामले में से पर्दा उठा दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.