ताइवान के दक्षिणपूर्वी तट पर रविवार को भूकंप आया। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई। इसके पहले शुरुआती छोटे झटके भी आए। वहीं, 17 सितंबर को यहां 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप ताइवान के ताइतुंग शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) नॉर्थ में आया। इसे लेकर जापान ने ताइवान के पास स्थित आइलैंड्स में सुनामी की चेतावनी जारी की है। स्थानीय समय के मुताबिक, रविवार दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूली शहर में एक इमारत को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। यहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है। ताइवान में भूकंप आते रहते है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। ताइवान के अलावा पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड, वनुआतू और दूसरे प्रशांत द्वीपों में भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है। यह इलाका महासागर के चारों ओर भूकंपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला- रिंग ऑफ फायर, के करीब स्थित है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.