चंडीगढ़. हरियाणा कांग्रेस की 20 सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर रार शुरू हो गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बयान दिया है कि बैठक में संगठन नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को लेकर डेलीगेट्स चुने जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बैठक को लेकर कोई नोटिस अभी तक नहीं मिला है। अन्य प्रदेशों के लिए जो रेज्युलेशन हुआ है उसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होनी होनी तय हुई है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल पर कांग्रेस विधायकों के बयान पर सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए। पार्टी विधायकों को भी अनुशासन में रहना चाहिए पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात गुलाम नबी आजाद के साथ होने पर कुमारी सैलजा पहले ही सवाल उठा चुकी हैं। वह कह चुकी हैं कि मैं ये बात कांग्रेस के नेतृत्व के संज्ञान में लेकर आ चुकी हैं। सैलजा ने कहा जब ये मुलाकात हुई थी तब हमारे पार्टी वर्कर की भावना थी, इसलिए पार्टी को इसकी जानकारी दी थी और कहा था ये गतिविधि पार्टी के लिए ठीक नहीं है। दलित समाज से आने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने पार्टी के दूसरे गुट के दबाव में 11 अप्रैल को अपने पद इस्तीफे की पेशकश की थीं, जिसके बाद आलाकमान ने 27 अप्रैल को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। दरअसल, शैलजा को लगने लगा था कि वह प्रदेश में संगठन के फैसले स्वतंत्र रूप से नहीं ले पा रही हैं और न ही आलाकमान उनकी सहायता कर पा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.