आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थान तहसील, अस्पताल और जनसभाओं को अपना निशाना बनाते थे। गाड़ियों को चुराकर मिस्त्री के पास ले जाया जाता था। कुछ गाड़ियों को काटकर उनके पार्ट अलग-अलग कर बेंचे जाते थे। इससे इनको पकड़े जाने का खतरा भी कम रहता था। जिले में पूर्व में दर्ज दो मुकदमों की विवेचना कर रही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों आमिर पुत्र कमालुद्दीन और सुभाष राम को गिरफ्तार किया है। इस बारे में मुबारकपुर के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि चोरी की बाइक के पार्ट को खोलकर जिस ग्राहक को जरूरत होती थी। उसे बेंच दिया जाता था। इसके साथ ही बाइक के नंबर प्लेट बदलकर आरोपी चलाते थे और ग्राहक मिलने पर औने-पौने दामों पर बेंच दिया करते थे। आरोपी गाड़ियों की चोरी के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों का चयन करते थे। आरोपियों को चेकिंग के दौरान सिक्ठी शाह के निकट टड़िया मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आमिर पर सात और सुभाष राम पर चार गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को काफी दिनों से आरोपियों की तलाश थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.