दिल्ली. 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 दिन में दूसरी बार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का सामना (ईओडब्ल्यू) के अफसरों से हो रहा है. सोमवार दोपहर वह पूछताछ के लिए मंदिर मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा दफ्तर पहुंची है. बताया जा रहा है कि EOW ने उन्हें सुकेश से मिले गिफ्ट और लेनदेन के दस्तावेजों के साथ बुलाया है. साथ ही उनकी ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी को भी तलब किया है, लेकिन वह तबीयत खराब होने के कारण नहीं पहुंची है. बता दें, जैकलीन को सुबह 11 बजे ही EOW ऑफिस बुलाया गया था, लेकिन वह 2.30 घंटे की देरी से दोपहर में पहुंचीं. EOW की जॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा और स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव की अगुआई में 6 अफसरों की टीम सवाल कर रही है. इससे पहले EOW ने जैकलीन से बुधवार (14 सितंबर) को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. उनके साथ उनकी सहयोगी पिंकी ईरानी भी थी पूछताछ सूत्रों के अनुसार, आज की पूछताछ में टीम जैकलीन से सुकेश से उनके रिश्तों के बारे में पूछ सकती है. और महंगे गिफ्ट क्यों देता था? ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के बाद गुरुवार (15 सितंबर) को ऐक्ट्रिस नौरा फतेही से की थी . नोरा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी. उनका भी सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया. दिल्ली पुलिस ने नोरा से सुकेश चंद्रशेखर से संबंध और मुलाकात को लेकर सवाल पूछे थे. बता दें, नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें व तोहफे उपहार के तौर पर दिए. इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुका है. गौरतलब है कि जैकलिन पर आरोप है कि उसने सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट और मोटी रकम ली थी. सिर्फ जैकलिन पर ही नहीं बल्कि उसको रिझाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन के ड्रेस डिजाइनर और उसके अन्य करीबियों को भी महंगे-महंगे गिफ्ट देकर जैकलिन को अपनी तरफ आकर्षित किया था. दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुई हैं. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.