नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मंकीपॉक्स का 9वां मरीज (9th patient of monkeypox in Delhi) मिला है. इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है. जानकारी के मुताबिक मंकीपॉक्स से संक्रमित नया मरीजा नाइजीरिया का नागरिक है और वह फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. इन मरीजों में अधिकतर वैसे लोग हैं, जिनकी उन देशों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है, जहां ये वायरस तेजी से फैला है. जानकारी के मुताबिक, यह मरीज शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसके नमूने को तभी जांच के लिए भेज दिया गया था. आज अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. पीड़ित नाइजीरिन मूल का है. मंकीपॉक्स की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेट वार्ड में रखा गया है. इससे पहले भी एक अफ्रीकन महिला और नाइजीरिया मूल के 35 साल के शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंकीपॉक्स मरीजों के ईलाज के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. यहां अभी तक संक्रमित आठ मरीजों को छुट्टी मिल गयी है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्ट डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि संक्रमित पर निगरानी रखी गयी है. उसके लिए भी डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी. बता दें कि इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स से कुल संक्रमित की संख्या 14 हो गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.