नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। एशिया कप 2022 में भारत के खराब परफॉरमेंस के कई कारण सामने आए थे। जिसमें से एक था एक मजबूत प्लेइंग 11 का ना होना। टीम में लगातार होते बदलाव के चलते कप्तान रोहित शर्मा एक फिक्स प्लेइंग 11 बनाने में नाकाम रहे थे। 12 सितम्बर को वर्ल्ड कप की टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा हुई। कुछ खिलाड़ियों ने चोट से हुई रिकवरी के बाद टीम में वापसी की। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल न करने को लेकर BCCI की आलोचना भी हुई। इन सब के बावजूद अब 15 सदस्यीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम हमारे सामने है। साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर रखा गया है। यूं तो हमेशा ही दुनिया की नजर विराट की परफॉरमेंस पर रही है, लेकिन इस बार मौका खास है। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर करीब तीन साल (1020 दिन) बाद विराट अपने फॉर्म में लौटे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट का फॉर्म में लौटना इंडियन टीम के लिए अच्छी खबर है, लेकिन कहीं ऐसा न हो विराट सिर्फ वन मैच वंडर बनकर रह जाएं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज में में उनके परफॉरमेंस पर सबकी नजर होगी। जाहिर है उनके शतक के बाद टीम और फैंस की भी उनसे उम्मीदें बढ़ गई होंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का एवरेज 59.83 का रहा है। वहीं, स्ट्राइक रेट 146.23 का है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 22 छक्के और 55 चौके जमाए हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी-20 में लगतार मौके मिल रहे हैं। एक तरफ जहां पंत ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शानदार लगातार शानदार प्रदर्शन कर अपना सिक्का जमाया है। वहीं, दूसरी तरह टी-20 में उनका प्रदर्शन उसके एकदम उलट है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.