मध्यप्रदेश. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ कलेक्टर को हटा दिया है। सोमवार को सीएम झाबुआ जिले के दौरे पर थे। वहां जनता ने सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद सीएम ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। रजनी सिंह (अपर आयुक्त, राजस्व इंदौर) को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है। बता दें, इसके एक दिन पहले ही CM ने झाबुआ जिले के SP अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, SP ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे। रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के चलते शाजापुर जिले के शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस (ओवरनाइट) का स्टॉपेज खत्म हो गया था, जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस का 21 सितंबर से शुजालपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में 6 महीने के लिए स्टॉपेज प्रदान किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.