नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को यूपी गेट पर दिल्ली जाने के दौरान हिरासत (Ghaziabad Police detains Mahamandaleshwar) में लिया है. नरसिंहानंद दिल्ली में गांधी समाधि जाना चाहते थे. उन्होंने घोषणा की थी कि वह गांधी समाधि के पास उपवास रखेंगे. उन्हें कौशांबी पुलिस थाना में ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस बात की चिंता थी कि दिल्ली में यति नरसिंहानंद सरस्वती के पहुंचने से माहौल खराब हो सकता है. इसलिए दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना दी थी और यूपी गेट के पास बैरिकेड किया गया था. रास्ते में ही नरसिहानंद सरस्वती को रोक लिया गया और उन्हें थाने ले जाया गया. उनको बोला गया है कि वह दिल्ली ना जाएं, उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी मौजूद थे. बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती गाजियाबाद के मसूरी के डासना मंदिर के महंत हैं और कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि सनातन पर जो अत्याचार हो रहा है उसको लेकर वह गांधी समाधि पर जाकर वह उपवास रखेंगे. इसी के लिए वह दिल्ली जाना चाह रहे थे. मगर उनको पुलिस ने एहतियातन रोक दिया. वहीं हिरासत में लिए जाने पर यति नरसंहानंद सरस्वती ने कहा कि जो लोग हमारे धर्म के लोगों की गर्दन काट रहे हैं हम उनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू समाज के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. उत्तर प्रदेश में जिहाद बढ़ रहा है, जिसके विरोध में मैं अकेला ही एक दिन के उपवास के लिए दिल्ली गांधी समाधि पर जाना चाहता था, लेकिन मुझे थाने में बैठा लिया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.