सहारनपुर: जनपद के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना खिलाने के मामले में शासन से कार्रवाई हुई है. इस मामले में जिले के क्रीडा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि एक कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में भोजन खिलाया गया था. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसी मामले में यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि जनपद के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना खिलाने का मामला सामने आया है. खिलाड़ियों के एक वीडियो ने खेल विभाग की पोल खोल दी है. वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ जब यह सुलूक किया गया तो किसी जागरूक खिलाड़ी ने इस कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश के 17 मंडलों से आए 300 खिलाड़ियो के लिए बनाया गया खाना भी कम पड़ गया था, जिससे बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को भूखा रहना पड़ा. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद खेल विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में सहारनपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष को निलंबित कर दिया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.