नई दिल्ली :दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए काम किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि दिल्ली के 540 किलोमीटर सड़कों को विश्वस्तरीय (world class roads) बनाया जाएगा. बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय व सुंदर बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है.इसके तहत पीडब्ल्यूडी दिल्ली की सड़कों के सौन्दर्यीकरण का काम कर रही है. इस दिशा में सोमवार की शाम उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तहत खूबसूरत बनाए जा रहे राजघाट से शांतिवन तक के रोड स्ट्रेच का ऑन-साइट निरीक्षण किया और यहां आवाजाही करने वाले लोगों से उनके अनुभवों को जाना. इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर चलने के अनुभव को वर्ल्ड क्लास बनाने का अरविंद केजरीवाल जी का विज़न पूरा होता दिख रहा है. अब दिल्ली की सड़कें खूबसूरत दिखने लगी हैं. साथ ही इनपर चलने वाले लोगों को भी यह भा रही है जो बहुत ख़ुशी की बात है. उन्होंने कहा कि राजघाट से शांति वन तक का यह रोड स्ट्रेच दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय व खूबसूरत बनाने के केजरीवाल सरकार के मिशन के तहत शुरू किए गए 16 पायलट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है. इस रोड स्ट्रेच के सौन्दर्यीकरण व यहां सुविधाएं विकसित करने का ज़्यादातर काम पूरा हो चुका और पूरा स्ट्रेच बेहद शानदार दिख रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पायलट फेज में चल रहे 16 सड़कों के सौन्दर्यीकरण के बाद हम पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 540 किमी सड़कों को खूबसूरत बनाने का काम करेंगे और पूरी दिल्ली की सड़कों को एक नई पहचान देंगे, लोगों को सड़कों पर चलने का सुखद अनुभव देंगे. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया को यूरोपीय सड़कों के मॉडल पर री-डिजाइन कर सुंदर बनाई जा रही इस सड़क की कार्य प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह स्ट्रैच 1 किलोमीटर लंबा है और इसके अधिकतर हिस्से में सौन्दर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और बाकि बचा हुआ काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रेच पर लोगों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं. पूरे स्ट्रेच को हरा-भरा बनाए रखने के लिए स्ट्रैच के साथ छोटे-छोटे पौधे लगाए गए हैं और मौजूदा पेड़ों को सुरक्षित रखा गया है. पैदल चलने वालों और सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिए बैठने और आराम करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई गई है और व्हीलचेयर रैंप भी बनाए गए है. अधिकारियों ने बताया कि इस स्ट्रेच पर रोड के दोनों ओर 500-500 मीटर स्ट्रेच के साथ-साथ सेंट्रल वर्ज के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.