नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीते दिनों गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहने वाले पत्रकार निशांत कुमार आजाद को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि निशांत कुमार आजाद का पुराना परिचित है. सीओ अभय मिश्रा का कहना है कि पत्रकार निशांत आजाद ने एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्हें सर से तन जुदा करने की धमकी दी गई थी. मामले में छानबीन शुरू की गई और पता चला कि व्हाट्सएप नंबर से उन्हें धमकी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह करतूत इनके परिचित ने उन्हें डराने धमकाने के लिए की थी. इसके अलावा अभी तक कोई और एंगल सामने नहीं आया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सब कुछ डेटा विश्लेषण करने पर कंफर्म हुआ. क्योंकि पुलिस को जो व्हाट्सएप नंबर मिला था, उसे विदेशी नंबर कहा जा रहा था. दरअसल, वह नंबर इंटरनेट कॉलिंग से संबंधित होने की आशंका बताई गई. पुलिस ने इन तथ्यों को आगे खंगाला और डेटा विश्लेषण की मदद से आरोपी तक पहुंच बनी है.मिली है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पता चला कि इनके परिचित ने डराने और धमकाने के लिए धमकी दी थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.