राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल व शिक्षकों के ढेरों पद हैं खाली

नई दिल्ली : राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल (principal and vice principal) व शिक्षकों के ढेरों पद खाली हैं. खास बात यह है कि वर्षो से दिल्ली के अधिकतर स्कूल बिना प्रिंसिपल के ही चल रहे हैं. खाली पड़े प्रिंसिपल पदों की जिम्मेदारियों को स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल पूरा करने में लगे हुए हैं लेकिन सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल के भी कई पद खाली पड़े हैं. यहीं नहीं, टीजीटी, पीजीटी सहित शिक्षकों के भी ढेरों पद खाली हैं. इन शिक्षकों की कमी को 20 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर पूरा कर रहे हैं. कुल 950 में से 796 पद अब भी हैं खाली : अब आपको आंकड़ों के अनुसार समझाते हैं कि किस पोस्ट के लिए कितने पद खाली हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के कुल 950 पद हैं. इसमें 154 पदों को ही भरा गया है. जबकि 796 पद अभी भी खाली हैं. यानी की करीब 84 फीसदी प्रिंसिपल के पद सरकारी स्कूल में खाली हैं. वाइस प्रिंसिपल के 1670 पद हैं, जिनमें 1105 पदों को ही भरा गया है जबकि 565 पद अभी भी खाली हैं. करीब 34 फीसदी वाइस प्रिंसिपल के पद खाली हैं. 20 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर कर रहे हैं पूर्ति: सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के अलावा शिक्षकों के पद भी खाली हैं. इसमें शिक्षकों के 65979 पद हैं. जिसमें 44069 पद भरे गए हैं. 33 फीसदी के साथ करीब 21910 पद खाली हैं. ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) के 33 हजार 761 पद हैं. इसमें 20 हजार 340 भरे गए. 40 फीसदी करीब 13 हजार 421 पद खाली हैं. और पीजी टीचर(पीजीटी) के कुल 17 हजार 714 पद हैं जिसमें 13 हजार 886 पद भरे गए हैं. करीब 22 फीसदी यानी 3828 पद खाली हैं. मालूम हो कि जितने शिक्षकों के पद सरकारी स्कूल में खाली हैं उनकी पूर्ति के लिए 20 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर कार्यरत हैं. जानिए कैसे होती है प्रिंसिपल पद की नियुक्ति: संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी ) की ओर से प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है. इस कड़ी में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए इसी साल जुलाई माह में यूपीएससी की ओर से राजधानी के 58 स्कूलों में 131 प्रिंसिपल पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इनके आने से भी प्रिंसिपल के काफी पद खाली ही रहेंगे. बताते चलें कि प्रिंसिपल पद के लिए 50 फीसद सीधी भर्ती और 50 फीसद पदोन्नति के आधार पर होती है. 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |