गुवाहाटी में बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट की बरामद

नई दिल्ली/गुवाहाटी: डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स(Divisional preventive Force) ने गुवाहाटी में बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की है. यह सिगरेट के पैकेट गुवाहाटी के केराकुची स्तिथ एक गोदाम में रखे गए थे, जहां पर डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स की टीम ने छापेमारी कर सिगरेट जब्त कर लिया. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, गुवाहाटी कस्टम डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स की टीम ने इन विदेशी सिगरेटों के पैकेट्स को बरामद किया है. डीपीएफ(DPF) को सूत्रों से गुवाहाटी के केराकुची इलाके स्थित एक गोदाम में काफी मात्रा में विदेशी सिगरेट के स्टोर करने का पता चला, जिस पर कस्टम की टीम ने निगरानी करते हुए गोदाम की पहचान की और वहां के मूवमेंट पर नजरें बनाये रखी. जिसमें उन्हें सिगरेट के पैकेटों को शिफ्ट किये जाने का पता चला. जिस पर कस्टम के डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स की टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वहां से ESSE और Benson & Hedges जैसी विदेशी सिगरेटों के पैकेट के साथ टाटा ऐस पिकअप वैन बरामद किया गया. बरामद विदेशी सिगरेटों की कीमत 1 करोड़ 32 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम बरामद सिगरेट के पैकेट्स को जब्त कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है. आजकल ऐसे मामले देशभर में मिल रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही मामला दिल्ली में भी मिला था. जब दिल्ली वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड (Narcotics Squad) की टीम ने दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 25 लाख रुपए की अलग-अलग नशीली दवाईयां भी बरामद हुई थी. उसके बाद नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपी को तिलक नगर थाना पुलिस को सौंप दिया था.  

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |