जोधपुर. जोधपुर. स्कूल में साथी स्टूडेंट को होमवर्क बताया तो बच्चे को लंच नहीं करने दिया। मैडम आए दिन बच्चों को परेशान करती है। हर साल एडमिशन के लिए उनसे रुपए की मांग की जा रही है, कुछ ऐसे ही मामलों को लेकर पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन में कई अन्य पेरेंट्स भी आए जो स्कूल प्रबंधन के रवैये से परेशान थे। दरअसल मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बाल मंदिर स्कूल का है। जहां बुधवार को पेरेंट्स ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे एक स्टूडेंट के पेरेंट्स में बताया कि उनका बच्चा कक्षा 7 में पढ़ता है। स्कूल में किसी साथी स्टूडेंट को उसने होमवर्क बता दिया इसको लेकर स्कूल टीचर उससे नाराज हो गयी और कक्षा से बाहर कर दिया। उससे एप्लिकेशन भी लिखवाई गयी। इस दरम्यान वो लंच नहीं कर सका। एक पेरेंट्स ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को पहली बार स्कूल में एडमिशन दिलाया तब फीस जमा करवा दी थी, लेकिन अब उनसे आए दिन डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर 1300 रुपये की मांग की जा रही है। इधर, प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पेरेंट्स से समझाइश कर मामला शांत करवाया। इस पूरे मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल लीला शर्मा ने कहा कि कुछ लोग फीस भरना नहीं चाहते इसको लेकर स्कूल प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं। स्कूल में कक्षा 7 के कुछ बच्चों की कंप्लेन आई थी जिसको लेकर उन बच्चों को मेरे ऑफिस में बुलाया गया था। यहां बच्चों ने कबूल किया था कि उन्होंने शरारत की है और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे इसके बाद उन्हें वापस कक्षा में बैठाया गया था। बच्चों को प्रताड़ित करने जैसा कोई मामला नहीं है स्कूल में 1000 बच्चे पढ़ते हैं सिर्फ कुछ पेरेंट्स ने शिकायत क्यों की है ?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.