रायपुर.छत्तीसगढ़ में पेट्रोल टैंकर संचालकों की हड़ताल खत्म हो गई है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड-BPCL प्रबंधक नया रेट जारी करने पर सहमत हो गया है। इसके लिए रायपुर जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद यह सहमति बनी है। इसके साथ ही टैंकर संचालकों ने पेट्रोल-डीजल की ढुलाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया, “BPCL प्रबंधन के साथ उनकी बातचीत मंगलवार से ही चल रही थी। बुधवार को रायपुर एडीएम एनआर साहू, आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने BPCL के टेरिटरी मैनेजर और संचालकों की बैठक कराई। लंबी चर्चा के बाद कंपनी प्रबंधन ने माना कि पेट्रोलियम ढुलाई के लिए अभी दिया जा रहा रेट अव्यवहारिक है। उन्होंने नया रेट जारी करने पर सहमति जताई है। उसके लिए कंपनी प्रबंधन ने समय मांगा है। अधिकारियों ने नया टेंडर निकलने पर 15 दिन का वक्त भी देने को कहा है ताकि सभी लोग उस प्रक्रिया में शामिल हो सकें। रेट बढ़ाकर नया टेंडर जारी करने के आश्वासन के बाद टैंकर संचालकों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। संचालकों का कहना है कि उनके टैंकर ने तेल लोड करना शुरू कर दिया है। हड़ताल खत्म होने के बाद प्रदेश के पेट्रोप पंप पर तेल संकट का खतरा टल गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.