नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक गोदाम की दीवार मकान पर गिर गई, जिससे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में एक लड़की को गंभीर चोटें लगने की बात कही गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों का कहना है कि अचानक आई आंधी और बारिश की वजह से दीवार गिर गई, क्योंकि दीवार में काफी सीलन आ चुकी थी. मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की कृष्णापुरी का है. जहां पर कुछ मकान एक गोदाम की दीवार से सटे हैं. गोदाम की दीवार पर टीन शेड भी लगे थे. बताया जा रहा है कि गोदाम की दीवार काफी ऊंची थी और सीलन की वजह से खराब हो चुकी थी. लेकिन उसे रिपेयर नहीं कराया गया, जिसके चलते शाम को हुई बारिश और तेज हवा की वजह से दीवार गिर गई. दीवार पड़ोस के मकान पर गिरी, जिससे मकान की छत भी भरभरा कर गिर गई. जिसमें एक लड़की को गंभीर चोट लगी है
गोदाम एक चीनी मिल से संबंधित है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही लोगों का यह भी कहना है कि पहले भी इस दीवार को लेकर शिकायत की गई थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल करके संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. यह पता लगाया जा रहा है कि जो दीवार गिरी है उस हादसे का जिम्मेदार कौन है. अगर किसी की लापरवाही पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.