नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश की सीमा स्थित साउथ बंगाल फ्रंटियर (South Bengal Frontier) के कादीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने सोने की तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए 11.5 लाख से ज्यादा का सोना जब्त किया है. सोना 24 कैरेट का बताया गया है और जिसका वजन 233.4 ग्राम है. दिल्ली मुख्यालय स्थित बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर के कादीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर बीएसएफ के जवानों को सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने गांव कादीपुर के पास ट्रैप लगा कर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में पहुंचे एक संदिग्ध को दबोचा. उसकी तलाशी में सोने के 2 बिस्किट बरामद हुए, जिसे वो तस्करी कर बांग्लादेश से लाया था. सोना 24 कैरेट का बताया गया है और जिसका वजन 233.4 ग्राम है. उसके पास से बरामद सोने की कीमत 11 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है. जिसे जब्त कर बीएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी और घुसपैठ को रोक कर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं. बीएसएफ के इस प्रयास से तस्कर और घुसपैठिये सीमा क्षेत्रों में लगातार पकड़े भी जा रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.