भोपाल. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया से मध्यप्रदेश एक बार फिर से तरबतर हो गया है। इंदौर-जबलपुर, ग्वालियर समेत 30 से ज्यादा शहरों में दो दिन से बारिश हो रही है। यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, मुरैना, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया और अनूपपुर में बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। दतिया में मोहिनी सागर डैम के किनारे बसे निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है। अनूपपुर में 18 बच्चों से भरी नाव पलट गई। हालांकि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। भोपाल में बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार है। मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अतिभारी बारिश हो सकती है। तेज बारिश के कारण शिवपुरी के वार्ड 7 गायत्री कॉलोनी बस स्टैंड रोड पर गुरुवार सुबह मगरमच्छ घुस गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। लोगों ने मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा व पॉलीथिन डाल दी। सुबह 10:00 बजे मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू दल ने बताया कि मगरमच्छ को चांद पाठा झील में छोड़ दिया जाएगा। इस सीजन में करीब ऐसी एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.