नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में महिला से बदसलूकी के आरोम में जेल में बंद बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत (BJP leader Shrikant Tyagi gets bail) दे दी. त्यागी को गत नौ अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. उसको तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल गई है. इससे पहले दो सितंबर को गैंगस्टर एक्ट में जमानत याचिका को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था. नोएडा में 5 अगस्त को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद वह फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश करती रही. नोएडा पुलिस ने त्यागी को 9 अगस्त की सुबह मेरठ से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सूरजपुर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. महिला के साथ बदसलूकी करने वाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leaser Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि नोएडा पुलिस ने मेरे और हमारे ड्राइवरों-नौकरों के साथ मुजरिमों जैसा व्यवहार किया. पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और हमें जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने हमारे साथ गाली-गलौज भी की. वही थाने ले जाकर हमारे नौकर और ड्राइवर को मारा-पीटा गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.