6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट जारी

मथुरा. 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट जारी किया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि वे मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में पढ़ा जाएगा। सभा ने मथुरा चलो का नारा दिया, जिसके बाद जिले में अलर्ट है। इसके बाद पुलिस ने मस्जिद के रास्ते पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। ईदगाह मस्जिद के पास रेल लाइन बंद कर दी गई है। सुबह शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने आ रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सौरभ शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें कहा है कि अगर उनको हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे। सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी मथुरा पहुंच गई हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री और महासभा की अध्यक्ष राजश्री चौधरी 16 नवंबर को वाराणसी गई थीं। उन्होंने 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थली मथुरा चलो का नारा दिया था। शाही ईदगाह को असली भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल बताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने और लड्डू गोपाल का जलाभिषेक का ऐलान भी किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी हिंदू वादी नेताओं के मथुरा पहुंचने की अपील की थी। मथुरा में सोमवार शाम को सीओ सिटी और रात में एसएसपी शैलेश पांडे ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस कर्मियों से कहा गया है कि हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखें। कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध लगता है तो उससे पूछताछ करें। श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के आसपास के क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है। आगरा जोन के करीब 1260 पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है। फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़ और आगरा से फोर्स बुलाई गई है। 2 कंपनी पीएसी और खुफिया एजेंसियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील एरिया में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |