इंदौर: धर्म के नाम पर हिंदुओं को आतंकवादी बताने वाली किताब की लेखिका फरार

इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्‌टरता फैलाने और अनुशासनहीनता के मामले में जांच कमेटी कॉलेज पहुंची है। कमेटी प्रोफेसर और छात्रों के बयान लेगी। कॉलेज में आईडी कार्ड के बगैर एंट्री नहीं दी जा रही है। कैंपस में ABVP के छात्र नेता मौजूद हैं। प्रो. नरेंद्र देव को कॉलेज के प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, विवादास्पद किताब ‘सामूहिक हिंसा एवं दाण्डिक न्याय पद्धति’ की लेखिका डॉ. फरहत खान की पीएचडी की उपाधि वापस लेने की कार्रवाई होगी। इसके लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। लेखिका और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। बताया गया कि लेखिका डॉ. फरहत फरार हो गई हैं। पुलिस उनके घर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लटकता मिला। बताया जा रहा है कि लेखिका रविवार रात को ही घर से गई हैं। इधर, एक लॉ स्टूडेंट का कहना है कि कॉलेज SC-ST के बच्चों में जहर घोलने का काम कर रहा है। किताब में लिखा है कि दलित वर्ग और मुस्लिम वर्ग वो दोनों ठीक हैं। हिंदुओं में जो उच्च कोटि के हैं वो खराब हैं। कॉलेज की लाइब्रेरी में भी विवादित किताब मिली है, इसमें हिंदू को आतंकवादी बताया गया है। बता दें, छात्राओं ने धर्म विशेष के प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका आरोप है कि प्रोफेसर्स लड़कियों को बाहर घुमाने, मूवी दिखाने और पब जाने के लिए दबाव बनाते हैं। कॉलेज में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुलिस ने शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के छात्र लक्की आदिवाल की शिकायत के बाद तत्कालीन प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान, टीचर मिर्जा मोजिज बेग, किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। ये धाराएं गैर जमानती है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सोमवार को भंवरकुआं पुलिस की टीम लेखिका डॉ. फरहत खान के श्रीनगर कांकड़ स्थित घर पर पहुंची थी, जहां वे नहीं मिलींं। लेखिका का मोबाइल भी बंद है। पुलिस लेखिका की लोकेशन का पता लगा रही है। 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |