भोपाल. मुख्यमंत्री के नाम पर भोपाल के हॉस्पिटल मालिक से 1.11 करोड़ की डिमांड करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को सीएम ऑफिस का स्टाफ बताया था। उन्होंने कॉल स्पूफिंग के जरिए डॉक्टर को कॉल कर कहा- ED की रेड पड़ने वाली है, रकम दे दो... छापा नहीं पड़ेगा। आरोपियों ने भोपाल के LBS हॉस्पिटल के मालिक डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव को ये कॉल किया था। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि उनके मोबाइल पर CM हाउस और CM ऑफिस के नंबर भी शो हो रहे थे। यह देख हॉस्पिटल मालिक हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को खबर की, तो कॉल करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सीहोर के एलम सिंह परमार और देवनारायण रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से कॉल नंबर स्पूफिंग सीखी, साथ ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के बॉयफ्रेंड और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के फ्रॉड करने का तरीका भी देखा। इसके बाद वे CM हाउस और CM ऑफिस के नंबरों से कॉल कर अस्पताल में छापे की धमकी देने लगे। उन्होंने फर्जी कॉल करने के लिए चीन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों के सर्वर का इस्तेमाल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुद को CM ऑफिस का स्टाफ बताकर डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव को कॉल लगाया। कहा- CM साहब ने निर्देशित किया है कि आपके यहां ED की रेड पड़ने वाली है। इसके लिए अवगत करा रहा हूं। ED के डायरेक्टर से आपकी मीटिंग करा दी जाएगी। छापा नहीं पड़ेगा। इसके लिए आपको 1 करोड़ 11 लाख रुपए देने होंगे। 1 करोड़ रुपए चंदे के रूप में भाजपा संगठन को देने होंगे। 1.10 लाख रुपए हमें देने होंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.