बैतूल. बैतूल में हॉस्टल की छात्राओं को जूते की माला पहनाकर छात्रावास में घुमाने और मुंह पर कालिख पोतकर डांस करवाने का मामला सामने आया है। मामला दामजीपुरा में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का है। घटना के बाद से पीड़ित छात्रा इतनी डरी हुई है कि परिजनों को छात्रावास लौटने से इनकार कर दिया। कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है। मामला सामने आने के बाद कोरकू समाज संगठन और बच्ची के परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से इसकी शिकायत की। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करेंगे। इधर कोरकू समाज संगठन ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसका खुलासा तब हुआ, जब 5वीं की छात्रा के परिजन उससे मिलने छात्रावास पहुंचे। एक सप्ताह पूर्व हुई इस घटना के बाद जब परिजन छात्रावास पहुंचे तो छात्रा ने रो-रोकर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। छात्रा ने परिजनों को बताया कि 400 रुपए की चोरी का इल्जाम लगा कर बेटी को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। घटना पर विरोध जताते हुए छात्रावास अधीक्षिका से बात की तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए इसके न दोहराएं जाने का भरोसा दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.