जयपुर. बीजेपी के सीनियर नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा- राहुल गांधी जिन जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं, उनकी काया पलट देखकर दूसरे जिलों के लोग चाहते हैं राहुल गांधी उनके यहां भी आएं, तो उनकी सड़कें भी ठीक हो जाएंगी, उनको खाद मिल जाएगी, फसली खराबे का मुआवजा मिल जाएगा और बिजली भी मिल जाएगी। इस तरह का दिखावटी नाटक कांग्रेस कर रही है। राहुल गांधी जिन क्षेत्रों जा रहे हैं, विशेष तौर पर झालावाड़ और कोटा जिले में अतिवृष्टि से फसल नष्ट हुई थी। वहां पिछले साढ़े 5 महीने से मुआवजा पेंडिंग था। वो किसान आक्रोशित नहीं हो जाएं, इसलिए रातों रात स्वीकृति जारी की जा रही है। दूसरे जिलों से खाद की आपूर्ति रोककर उन जिलों में खाद की सप्लाई की जा रही है। दूसरे जिलों में बिजली की कटौती करके इन जिलों में बिजली दी जा रही है। इसीलिए सारी व्यवस्थाओं के लिए दूसरे जिलों के लोग भी चाहते हैं कि राहुल उनके जिले में आएं। राठौड़ ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर प्रेस से रूबरू होकर कहा- कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल जिनमें CM बनाने और बिगाड़ने की ताकत है, आज दूसरे दिन राजस्थान की यात्रा पर हैं। 4 साल बाद राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में कांग्रेस जोड़ो की कृत्रिम यात्रा बनती जा रही है। लेकिन जिस जगह से ये यात्रा गुजर रही है। अचानक बिना बजटीय प्रावधान के सड़कों को रिन्यू किया जा रहा है। किसानों की जमीन किराए पर लेने के नाम पर उसकी फसल को नष्ट करके 5 सितारा टैंट लगाए जा रहे हैं। बड़े-बड़े मैदान समतल किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर हजारों लोगों के भोजन का इंतजाम अलग-अलग पड़ाव पर किया जा रहा है। सादगी की बात करने वाले CM से ये प्रश्न है कि इन सारे इंतजाम का सरकार के किस बजट से या किस तरह खर्चा हो रहा है। राहुल गांधी जहां से गुजर रहे हैं, वहां की सड़कें तो ठीक की जा रही हैं। लेकिन जिन सड़कों के लिए CM की अपने निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर के लिए पीड़ा थी, जिन सड़कों के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह कह चुके हैं कि भरतपुर सम्भाग की सड़कें तो सड़कें कम हैं और गड्ढ़ों में सड़कें ज्यादा हैं। सीएम उन सड़कों की सुध ले लेते, तो बहुत ज्यादा ठीक रहता। सरकार के PWD विभाग की कार्य क्षमता पर हम धन्यवाद देना चाहेंगे। एक दिन और एक रात में 75 किलोमीटर सड़क को उन्होंने ठीक कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.