कोटा. राजस्थान में राहुल गांधी की चार दिन की यात्रा के बाद शुक्रवार को एक दिन का ब्रेक लग गया है। इससे पहले कोटा में गुरुवार सुबह 6 बजे शुरू हुई यात्रा 11 बजे खत्म हो गई। कोटा में यात्रा के दौरान सियासी तनातनी भी देखने को मिली तो भीड़ ने कांग्रेस नेताओं को खासा उत्साहित कर दिया। इस बीच यात्रा में धारीवाल का डांस भी यहां के यात्रा के सक्सेस को बताने के लिए काफी है। कोटा में यात्रा की कमान संभाले शांति धारीवाल की चर्चा भी खूब हुई। कोटा में यात्रा की एंट्री से पहले सचिन पायलट के पोस्टरों को हटाने का विवाद हो या फिर अचानक यहां के यात्रा कार्यक्रम को छोटा करना। हालांकि, इन छोटे-छोटे विवादों को कांग्रेसी नेताओं ने सामान्य बात कहकर टाल दिया है, लेकिन कोटा में उमड़ी भीड़ से वे काफी खुश हैं। गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल लोक कलाकारों के साथ घूमर डांस करते नजर आए। उनका यह वीडियो अब काफी चर्चा में है। राहुल की यात्रा झालावाड़ रोड से स्टेशन रोड होते हुए भदाना पहुंची थी। ये एरिया कोटा का उत्तर क्षेत्र है, जहां से स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल विधायक हैं। यात्रा के खेड़ली फाटक पहुंचने से पहले यहां बारां से आए लोक कलाकार राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े थे। यात्रा आने से पहले वे डांस करने लगे। इस दौरान शांति धारीवाल भी वहां मौजूद थे। लोक कलाकारों के डांस को देखते हुए जब धारीवाल उनकी तरफ गए तो वे भी उत्साहित हो गए। कलाकारों को देख 79 साल के धारीवाल खुद को रोक नहीं पाए और बीच सड़क पर ही लोक कलाकरों को साथ डांस करने लगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.