मुरादाबाद. मुरादाबाद में तीन साल पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सरकारी कार्यक्रम में हुई एक युवक और नाबालिग छात्रा की मुलाकात रेप के मुकदमे तक जा पहुंची है। छात्रा 2019 में जिला पंचायत सभागार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हुए नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने आई थी। यहीं दोनों में दोस्ती हुई और फिर मुलाकातें होने लगीं। नजदीकियां बढ़ीं तो छात्रा अपने इस दोस्त के घर भी जाने लगी। इसी साल 2 मई को छात्रा का बर्थडे था। छात्रा की मां का आरोप है कि युवक ने उनकी बेटी को केक काटने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। इसकी वीडियो भी बना ली। इसी वीडियो के जरिए वो लड़की को कई महीनों तक ब्लैकमेल भी करता रहा। SSP हेमराज मीणा के आदेश पर शहर की कटघर पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पीड़िता कटघर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहनी वाली है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक सैय्यद मोहम्मद हादि निवासी दरबार ए कलां अमरोहा, हादि की मां, पिता, बहन, चाचा अब्बास नकवी, चाची, बहन की बेटी, मामा रूफी और इमरान और उसकी ताई के खिलाफ IPC की धारा 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.