झालावाड़. जन आक्रोश यात्रा के दौरान शुक्रवार को भाजपा ने एक सरकारी स्कूल में ही ना केवल सभा कर डाली बल्कि स्कूल के बच्चों को उसमें शामिल कर वोट देने की शपथ तक दिलवा दी। ये सभी बच्चे कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट थे। खास बात यह है कि स्कूल के प्रधानाचार्य स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह आयोजन होने की बात कह रहे हैं, लेकिन सभा के लिए टैंट समेत माइक साउंड आदि दिन में ही लग चुके थे। जब उनके इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था गांव के सरपंच और कुछ ग्रामीणों ने सभा के लिए कहा था। खुद भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया इस सभा में मौजूद थे। वहीं दैनिक भास्कर ऐप पर खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। मामला झालावाड़ जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव का है। जहां शुक्रवार को भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पहुंची। यात्रा का नेतृत्व प्रभारी बाबूलाल रेनवाल और मनोहरथाना से भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया कर रहे थे। उनके अलावा यात्रा में मनोहरथाना प्रधान रामकन्या बाई, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल समेत क्षेत्र के कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। शाम करीब साढ़े चार बजे यह यात्रा महाराजपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंची। जहां बाकायदा बच्चों को बैठाकर सभा की गई। इस सभा में कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चों को भी शामिल किया गया। इन सभी बच्चों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल ने अगले 25 साल तक भाजपा को ही वोट देने की शपथ दिलवाई। सभा करीब पौन घंटे तक चली। इस दौरान एक एक कर सभी भाजपा नेताओं ने भाषण देते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा। भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि प्रदेश में चारों ओर अपराध बढ़ रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.