रोहतक. हरियाणा के रोहतक के PGI में धरने पर बैठे MBBS छात्रों ने करनाल SP को पत्र लिखकर चेतावनी दी। MBBS छात्रों ने कहा कि अगर पुलिस अनुचित बल प्रयोग करती है तो वे रोहतक के एसपी ऑफिस के बाहर बैठकर धरना देंगे। तब उनकी मांगों को मानना पड़ेगा। इसलिए पुलिस आगे स्टूडेंट्स का सहयोग करे। PGIMS रोहतक के MBBS विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक करनाल को पत्र भेजकर कहा कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल के MBBS स्टूडेंट के साथ 4 दिसंबर व 11 को पुलिस के अनुचित बल प्रयोग किया। जिसके विरोध में MBBS स्टूडेंट्स ने रोहतक में आक्रोश व्यक्त किया। MBBS स्टूडेंट ने आगे के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्वक ढंग से बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे विद्यार्थियों के प्रति सहयोग की मांग की। स्टूडेंट्स का कहना है की विरोध प्रदर्शन करना उनका संविधानिक अधिकार है और पुलिस अधिकारियों को स्टूडेंट्स के प्रति संयम बरतना चाहिए। MBBS छात्रों ने कहा कि करनाल में भावी डॉक्टरों के साथ पुलिस के बल प्रयोग के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस शर्मनाक हरकत के खिलाफ रोहतक के भावी चिकित्सक PGI के छात्र चौक पर एकत्रित हुए। जिन्होंने एकजुटता के साथ मोमबत्तियां जलाकर अपना गुस्सा प्रकट किया। MBBS छात्रों का रोहतक PGI में पिछले 42 दिनों से धरना जारी है। छात्रों ने 1 नवंबर से बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में धरना शुरू किया था। वहीं 24 नवंबर से विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी, जो लगातार जारी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.