इंदौर. आपको बता दे की इंदौर मे सोमवार दोपहर एक हादसा होते-होते हुए बचा। एक ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को सत्य सांई चौराहे पर कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हेड कांस्टेबल बोनट पर ही गिर गया। इस दौरान कार सवार उसे बोनट पर ही लेटा कर काफी दूर तक अपने साथ ले गया। हेड कांस्टेबल के गाड़ी से नीचे गिरने के बाद सूबेदार ने बाइक से पीछा कर कार सवार को पकड़ा। आरोपी ड्राइवर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार सत्यसांई चौराहे पर सोमवार को सूबेदार सुरेन्द्रसिंह और उनकी टीम चैकिंग कर रही थी। इस दौरान कार नंबर MP 07 MB 0099 का ड्राइवर चौराहे पर आया तो ट्रैफिक के सूबेदार ने उसे रोकने का प्रयास किया। हाथ देखने के बाद भी ड्राइवर केशव उपाध्याय ने कार को और गति दे दी। हेड कांस्टेबल इस दौरान बोनट के ऊपर गिर गया। तभी चालक कई मीटर तक ऐसे ही गाड़ी लापरवाही पूर्वक चलाता रहा। इस दौरान सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने तुरंत ही अपनी बाइक स्टार्ट की और कार को लसूडिया के पास जाकर रोक दिया। इस दौरान कार चालक उनके साथ भी हुज्जत करने लगा। पुलिस ने जब कार की चैकिंग की तो उसमें से पिस्टल भी बरामद हुई। मामले में आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.