भोपाल. भोपाल के केरवा डैम से 76 गांवों में भरपूर पानी देने के लिए 91 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की शुरुआत रविवार से होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान इसके लिए भूमिपूजन करेंगे। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद डेढ़ लाख आबादी को भरपूर पानी मिलने लगेगा। 91 करोड़ रुपए से 190 किलोमीटर पाइप लाइन बिछेगी। वहीं, नई और पुरानी 43 टंकियों की मदद से गांव-गांव पानी पहुंचाया जाएगा। ये सभी गांव केरवा डैम के आसपास है, लेकिन हर साल पानी को तरसते हैं। करीब 40 साल से वे पेयजल की समस्या परेशान हो रहे हैं। पेयजल लाइन समेत कुल 215 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन सीएम करेंगे। नीलबड़ में कार्यक्रम होगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कुल 215 करोड़ रुपए के कार्यों का सीएम चौहान भूमिपूजन करेंगे। इनमें केरवा ग्रामीण पेय जल परियोजना पर 91 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, 60 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास पर, 40 करोड़ रुपए नीलबड़ से बढ़झिरी तक फोरलेन सड़क निर्माण पर और 24 करोड़ अन्य सड़कों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। केरवा ग्रामीण पेय जल परियोजना में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हुजूर के 76 गावों में हर-घर 'नल से जल' पहुचाने का लक्ष्य है। यह काम 24 महीने में पूरा होगा। 10 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निर्माण ऐजेंसी की ही रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.