नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। भाजपा नेता नितेश राणे ने इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। उन्होंने गुरुवार को सदन में यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशा सालियान की मौत का सच सामने आने दीजिए। पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट और पूरी किताब के पन्ने अभी मिलने बाकी हैं। इस केस में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। फिर श्रद्धा मर्डर केस के जैसे दिशा की मौत का सच भी सामने आ जाएगा। बीजेपी विधायक ने कहा कि अभी यह मामला मुंबई पुलिस के पास है, लेकिन सीबीआई जांच नहीं कराई गई है। मैं सीएम से इसकी जांच कराने का अनुरोध करूंगा। मुझे समझ नहीं आता कि सुशांत राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम ही क्यों लिया जा रहा है। राणे के अलावा शिंदे गुट के शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने संसद में भी बुधवार को इस मुद्दे को उठाया था। शेवाले ने कहा कि सुशांत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को AU नाम से सेव नंबर से 44 कॉल आए थे। रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने AU को अनन्या उदास बताया था, लेकिन बिहार पुलिस की जांच में AU का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था। नितेश राणे ने पूछा, फिर इस मामले में जांच अधिकारी क्यों बदले गए। बता दें कि राहुल एक समय में मातोश्री के खास थे। हालांकि आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो शख्स अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की SIT जांच कराने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह जांच बिल्कुल निष्पक्ष होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.