जाईपुर. राजस्थान के बेरोजगारों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। 28 अक्टूबर से प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर के शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ धरना देंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। लेकिन शासन और प्रशासन आंख मूंद बैठा है। जिसकी वजह से लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है ऐसे में गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए एक बार फिर हम जयपुर से आंदोलन की शुरुवात करेंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक आम बात हो गई है। सरकार दोषियों को पकड़ती तो है। लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं करती। ऐसे में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हम 28 अक्टूबर को जयपुर में आंदोलन की शुरुआत करेंगे। ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में धांधली रुक सके। अगर सरकार ने इस बार हमारी बात नहीं मानी। तो हम प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ गांव ढाणी तक पहुंच कर प्रचार-प्रसार कर आम जनता को जागरूक करेंगे। ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाया जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.