जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत इस बार नए साल में कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं। क्लर्क ग्रेड वाले कर्मचारियों की पिछले 20 सालों से चली आ रही सबसे बड़ी मांग जल्द पूरी हो सकती है। मुख्यमंत्री प्रदेश के एक लाख से ज्यादा क्लर्क ग्रेड वाले कर्मचारियों को सचिवालय सर्विसेज के बराबर वेतन और प्रमोशन देने की तैयारी में है। इसके लिए सीएम ने हाल ही कुछ खास कर्मचारी नेताओं को मिलने के लिए अपने घर(सीएमआर) पर बुलाया था। नेताओं ने भास्कर को बताया कि पहली बार किसी सीएम ने औपचारिक टेबल-कुर्सी की बातचीत के बजाय सभी को अपने पास सोफे पर बैठाकर बात की। इस मौके पर राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ और गहलोत के प्रमुख शासन सचिव (सीएमओ) कुलदीप रांका भी मौजूद थे। स्टेट फाइनेंस डिपार्टमेंट ने इस डिमांड को लेकर स्टडी भी शुरू कर दी है। इसी बीच, प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों और तीन लाख पेंशनर्स के विभिन्न मुद्दों पर विचार करने वाली पूर्व कार्मिक सचिव खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने भी सीएम गहलोत को शनिवार शाम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों का कहना है कि सीएम गहलोत इसे बजट से पहले भी घोषित कर सकते हैं। गहलोत का यह गिफ्ट प्रदेश के करीब एक लाख मंत्रालयिक (लिपिक वर्ग) कर्मचारियों को खुश कर सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों की शायद ही कोई महत्वपूर्ण मांग बाकी रह जाए। देश में केवल प्रधानमंत्री कार्यालय में ही राजस्थान के सचिवालय से बेहतर वेतन और पदोन्नति मिलती है, अन्यथा देश में और कहीं नहीं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.