सवाई माधोपुर. लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर गुरुवार रात 11 बजे बजरी लीज धारक की चेक पोस्ट को आग लगा दी। मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत 35 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। घटना सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर की है। मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि विजय कुमार सारस्वत ने केस दर्ज कराया है। विजय मंजीत चावला का अधिकृत प्रतिनिधि है। मंजीत ने मलारना डूंगर के बनास नदी क्षेत्र में बजरी खनन की लीज ले रखी है। रिपोर्ट में बताया कि लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर तारनपुर गांव में अवैध बजरी की रोकथाम के लिए ऑफिस व नाका बना हुआ है। वहां गुरुवार रात 11 बजे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उसके पीछे 10-12 गाड़ियों का काफिला आया। इनमें 30-35 लोग सवार थे। इन्होंने नाके पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। नाका हटाने के लिए कहा। वहां मौजूद कर्मचारी लखबीर सिंह, रणजीत सिंह व सतीश कुमार डर गए और ऑफिस में घुस गए। इसी दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में आरोपी शाहिद अली करमोदा, फरीद व मटूल सहित 35 लोगों ने नाके पर बनी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसी के साथ वहां खड़ी एक कैंपर गाड़ी में आग लगा दी। रिपोर्ट में बताया कि किरोड़ी लाल मीणा ने पहले भी अवैध बजरी परिवहन रोकथाम के नाकों पर माफियाओं से मिलकर तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा चौथ का बरवाड़ा थाने में दर्ज है। वहीं साल 2021 में मंडावरी थाने में भी मामला दर्ज हुआ था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.