इंदौर. विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक इंदौर के अग्रसेन महासभा भवन में चल रही है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि बैठक में मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, धर्मांतरण, लव जिहाद, मुस्लिम घुसपैठ, जनसंख्या असंतुलन, बढ़ती इस्लामिक जिहादी हिंसा एवं गौ हत्या रोकने के विषयों पर योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 महीनों में 100 से अधिक हिंदू कन्याओं की वापसी (जो लव जिहाद में बलि चढ़ जाती है) हुई है। जिहादी इस्लाम को समाप्त करना चाहिए।a दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में 13 वर्षों बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। ये बैठक इंदौर के बायपास स्थित अग्रसेन भवन में चल रही है। बैठक में सभी हिंदू संगठनों द्वारा लव जिहाद, धर्मांतरण, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, मुस्लिम घुसपैठ व अन्य कई मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक के पहले दिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक के पहले दिन विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने पत्रकारों से चर्चा में बताया की संपूर्ण देश भर में 5000 हिंदू कन्याओं की घर वापसी (जो लव जिहाद में बलि चढ़ जाती है) हुई है। वहीं इंदौर में बीते 3 महीनों में 100 से अधिक हिंदू कन्याओं की वापसी हुई है। लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा की यह संकट बहुत बड़ा है। घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन उसका निदान भी बढ़ा है। लव जिहाद के कानून को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ-साथ केंद्र में भी यह कानून आना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनका निजी बयान है लेकिन देश में हिंदुओं को जागरूक होना पड़ेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.