बरेली 3 बाइकों पर 14 युवक

बरेली. UP के बरेली में नैनीताल हाईवे पर स्टंट का वीडियो सामने आया है। जहां 3 बाइक पर 14 लड़के सवार हैं। इनमें एक बाइक पर 6 लड़के स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बहेड़ी सीओ और थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। दरअसल, 2 अलग-अलग वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। एक वीडियो 45 सेकेंड का है, जबकि दूसरा वीडियो एक मिनट 21 सेकेंड का है। पहले वीडियो में बाइक सवार ये युवक स्टंट करते हुए गन्ने के ट्रैक्टर का ओवरटेक करते हैं। फिर पूरी सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाते दिखते हैं। वीडियो कार सवार लोगों द्वारा बनाया गया है। कार सवार द्वारा यह वीडियो बनाते हुए युवकों से पूछा भी जा रहा है कि भाई कहां नैनीताल घूमने जा रहे हैं, जैसे ही युवकों को पता चला की मोबाइल से हमारी वीडियो बनाई जा रही है। उसके बाद बाइक सवार युवकों की आवाज आती है कि मस्ती में जा रहे हैं, लेकिन वीडियो मत बनाना। लेकिन बाइकों पर हुड़दंग कम नहीं किया। 6 युवक बाइक पर, जबकि न तो हेलमेट है। जान जोखिम में डालकर खुद ही नहीं दूसरे वाहनों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। एसपी ट्रैफिक बरेली राम मोहन सिंह का कहना है कि वीडियो बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र की है। यह सीओ बहेड़ी का सर्किल है। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। पुलिस बाइकों के नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा बताया गया है कि ये स्टंट करीब 20 किमी तक किया गया है। ये सभी लड़के भोजीपुरा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। दरअसल, 2 अलग-अलग वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। एक वीडियो 45 सेकेंड का है, जबकि दूसरा वीडियो एक मिनट 21 सेकेंड का है। पहले वीडियो में बाइक सवार ये युवक स्टंट करते हुए गन्ने के ट्रैक्टर का ओवरटेक करते हैं। फिर पूरी सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाते दिखते हैं। वीडियो कार सवार लोगों द्वारा बनाया गया है। कार सवार द्वारा यह वीडियो बनाते हुए युवकों से पूछा भी जा रहा है कि भाई कहां नैनीताल घूमने जा रहे हैं, जैसे ही युवकों को पता चला की मोबाइल से हमारी वीडियो बनाई जा रही है। उसके बाद बाइक सवार युवकों की आवाज आती है कि मस्ती में जा रहे हैं, लेकिन वीडियो मत बनाना। लेकिन बाइकों पर हुड़दंग कम नहीं किया। 6 युवक बाइक पर, जबकि न तो हेलमेट है। जान जोखिम में डालकर खुद ही नहीं दूसरे वाहनों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। एसपी ट्रैफिक बरेली राम मोहन सिंह का कहना है कि वीडियो बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र की है। यह सीओ बहेड़ी का सर्किल है। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। पुलिस बाइकों के नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा बताया गया है कि ये स्टंट करीब 20 किमी तक किया गया है। ये सभी लड़के भोजीपुरा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |