बाथरूम मे मिली कपल की लाश

 राजस्थान . राजस्थान मे गीजर से निकर रही जहरीली गैस से डैम घुटने की वजह से कपल की मौत हो गयी। कपल की लाश घर के बाथरूम मे मिली है । घटना हनुमंगड़ जिले की है । पुलिस ने बताया है की रवातसर थाना छेत्र के थालडका गाँव मे एक कपल की लाश बाथरूम मे मिली है । मृतक की पहचान 38 साल के राकेश कुमार और 37 सर की विमला के तौर पीआर हुई है । राकेश ki बहन के घर बाथरूम मे पति पत्नी की लाश मिली है । पुलिस को आशंका है की कार्बनमोनोऑक्साइड गैस की वजह से कपल का डैम घुट ज्ञ । यह गैस बाथरूम मे लगे गीजर से लीक हुई थी।  

 पुलिस के मुताबिक , राकेश की रिश्तेदार ज्योति ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तब किसिने ने भी अंदर से आवाज नही दिया । इसके बाद पड़ोसियो की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने वहाँ पहुँच कर घर का दरवाजा तोड़ा था । 

बताया जा रहा है की व्विमाला अपनी ननद के घर मे रहकर REET की तैयारी कर रही थी । उसके रिसतेदार किसी धार्मिक तीर्थस्थान पर ज्ञे थे । विमला की पति घर आए थे और अपनी बहन तथा पति के आने के बाद उनके लौटने की उम्मीद थी । 

एसएचओ को रवीद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि जब एचएम बेडरूम मे घुसे तो कपल वहाँ मौजूद नहीं था और बाथरूम मे पानी गिर रहा था । जब हमने दरवाजा तोड़ा तो हुंनेपौया कि दोनों फर्श पीआर पड़े थे । इस बाथरूम कि वेंटीलेशन कि स्टीठी खराब थी और हो सकता है कि कार्बन मोनो ऑक्साइड गॅस कि वजह से उनका डैम घुट गया । 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |