जयपुर .
राज्य में बारिश का दौर आज भी जारी रह सकता है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में एक से 3 इंच तक बरसात दर्ज की गई है। कई जगहों पर ओले-बारिश से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही मंगलवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द देने की मांग की है।
मौसम और सिंचाई विभाग से मिले इनपुट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भीलवाड़ा के करेडा 78MM और अजमेर के जावजा में 70MM (करीब 3 इंच) बरसात दर्ज हुई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.