सीकर. मावठ की बारिश के बाद मौसम साफ होने के साथ ही सीकर जिले के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला। मंगलवार सुबह सीकर जिले के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। फतेहपुर, रानोली सहित आसपास के इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी करीब 30 से 40 मीटर ही रही। हालांकि समय निकलने के साथ यह कोहरा कम भी होता रहा।सोमवार शाम से शीतलहर चलने से सीकर के तापमान में भी 1 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो आगामी दिनों में सीकर जिले में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव होगा।सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया था। केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक आज सुबह फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा और ओस भी देखने को मिली। फिलहाल जिले में उत्तरी हवा का दबाव ज्यादा है। वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर सहित प्रदेशभर में 3 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.