भरतपुर.
भरतपुर के वर्ल्ड हेरिटेज केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में कुछ दिनों पैंथर का मूवमेंट जारी है. कुछ दिन पहले राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को उद्यान में घूमते समय इसका पता लगा. उस समय उनको पैंथर के पग मार्ग मिले थे. जिसकी सूचना उन्होंने घना प्रशासन को दी थी. विगत 25 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे पार्क में लगे ट्रैप कैमरों में पैंथर कैद हुआ है. ये ट्रैप कैमरा जानवरों के आवागमन के लिए लगाए गए हैं. पैंथर का मूवमेंट अब भी जारी है, इसका पता वन के ट्रैप कैमरों में कैद पदचिन्हों से लगा है.के ठिकाने किए ध्वस्त!
केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के निदेशक नाहर सिंह सिनसिनवार ने बताया कि पैंथर का मूवमेंट केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया है जो कैमरे में कैद हुआ है. इससे कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह बेहद शर्मीला स्वभाव का होता है. लेकिन फिर भी पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं कि वह उद्यान में घूमते समय ज्यादा दूर जंगल में नहीं जाएं. वहीं घना उद्यान प्रशासन का कहना है कि लेपर्ड की वजह से टूरिस्ट की संख्या बढ़ेगी. वहीं 3 साल पहले भी यहां लेपर्ड दिखाई दिया था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.