पटना . बिहार लोक सेवा आयोग ने पीटी परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब मिलती- जुलती परीक्षाओं के लिए बीपीएससी एक ही पीटी कंबाइंड परीक्षा लेगी। जैसे की बीपीएससी कंबाइंड, सीडीपीओ जैसी मिलती-जुलती सभी परीक्षाओं के लिए एक पीटी होगी।
इसके लिए मैरिट लिस्ट अलग-अलग बनेगी और रिजल्ट भी अलग होगा। इससे अभ्यर्थियों को कई पीटी देने से निजात मिलेगी और आयोग को भी राहत होगी। आयोग इसे 69वीं पीटी की परीक्षा से लागू कर देगा।
E ऑप्शन को लेकर छात्र-छात्राओं से फीडबैक लिया जाएगा
बीपीएससी ने 68वीं पीटी में E ऑप्शन को दो भागों में बांट दिया था। आगे आयोग अभ्यर्थियों का रुझान इसको लेकर देखेगा। यह मांग लगातार होती रही है कि E ऑप्शन को हटाया जाए। आयोग छात्र-छात्राओं से E ऑप्शन को लेकर उनकी राय पूछेगा और उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा कि इस ऑप्शन को हटाया जाएगा, नहीं हटाया जाएगा या फिर क्या किया जाएगा। आयोग का निर्णय छात्र-छात्राओं के फीड बैक के आधार पर आधारित होगा।
एग्जामिनेशन सेंटर के लिए ऑप्शन मांगा जाएगा
आयोग आने वाले समय में अभ्यर्थियों से ऑप्शन पूछेगा कि आपको सेंटर कहां चाहिए। यह कोशिश की जाएगी कि उसी अनुरुप सेंटर दिए जाएं। छात्राओं और दिव्यांगों का सेंटर पहले की तरह होम सेंटर रहेगा। छात्रों का सेंटर अभी काफी दूर-दूर दिया जाता है इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब इस दिक्कत को आयोग दूर करेगा।
तीन दिन तक पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा आंसर
बीपीएससी अब पीटी परीक्षा के बाद फाइनल आंसर को तीन दिनों तक पब्लिक डेमोन में रखा जाएगा। इसके बाद इसको लेकर मीटिंग की जाएगी और आंसर की तैयार किया जाएगा। इसे 68 वीं पीटी से ही लागू किया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.