जयपुर .
सम्मानजनक मानदेय बढ़ोतरी व नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश की आंगनबाड़ी महिला मानदेय कार्मिक 24 फरवरी से कार्य बहिष्कार कर आम हड़ताल पर आ जाएगी। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के संस्थापक-संरक्षक छोटीलाल बुनकर ने सेवानिवृति पर 2 लाख से 3 लाख की आर्थिक सहायता के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। हालांकि, मानदेय वृद्धि बजट में 15 प्रतिशत की गई है, यह वृद्धि अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। केरल, तेलगांना, आसाम, आंध्रप्रदेश में 10 हजार से लेकर 15000 रुपए तक मानदेय दिया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव जन घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिन, ग्राम साथिनों को नियमित कर्मचारी बनाने का वादा किया था जो जुमला साबित हुआ। संघ की प्रदेशाध्यक्ष नीलकमल, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने बताया कि 4 मार्च को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी महिलाएं विधानसभा का घेराव करेगी एवं शक्ति प्रदर्शन करेगी। आवश्यक हुआ तो महापड़ाव डालेगी।
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
उधर, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेशभर से आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ओएसडी ललित माहेश्वरी और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन दिया। माहेश्वरी ने महिलाओं को 15% मानदेय बढ़ाने और अन्य मांगे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में शाहिदा खान सहित रचना वैष्णव, अर्चना सिंदरिया, खुर्शीदा, रेखा शर्मा, सीमा परवीन, रुक्मिणी चौधरी, सफिया बोहरा सहित अन्य महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.