कोरोना काल के बाद प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में 16 और 17 फरवरी को इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 2 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 30 से ज्यादा कॉलेज के 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स परफॉर्मेंस देंगे। DSW डॉ नरेश मलिक ने बताया कि इस बार मानविकी पीठ सभागार की जगह ओपन थिएटर में फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ ही अनाथ आश्रम के बच्चों द्वारा भी परफॉमेंस दी जाएगी।
DSW ने बताया कि यूथ फेस्ट में प्रसिद्ध बैंत बाजी इवेंट 17 फरवरी को होगा। इसके अलावा लाइट म्यूजिक, मोनो एक्टिंग, इंडियन फोक सॉन्ग, फॉक डांस, पोस्टर मेकिंग, स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, ग्राफिटी, डिबेट, पोएट्री, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, वेस्टर्न म्यूजिक, वेस्टर्न डांस, मिस्टर एंड मिस यूथ, कार्टूनिंग, मेहंदी, टीशर्ट पेंटिंग, फेस पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, क्लासिकल म्यूजिक, क्लासिकल डांस जैसे इवेंट्स सोलो और ग्रुप कैटेगरी में होंगे। वहीं यूथ फेस्टिवल में बेस्ट परफॉमेंस देने वाले कॉलेजों को राजस्थान विश्वविद्यालय में ही इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल 'घूमर' में पार्टिसिपेट करने का भी मौका मिलेगा।
DSW ने बताया कि यूथ फेस्ट के आयोजन के लिए इस बार अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में फेस्टिवल में संयोजक प्रो.अंजलिका शर्मा, सह संयोजक डॉ अमिता राज गोयल को बनाया गया है। वहीं ADSW डॉ दीपा मोरदिया, डॉ श्वेता खंडेलवाल, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ संजू चौधरी, डॉ आशु राम, डॉ चित्रा चौधरी साथ ही इवेंट कमेटी में प्रोफेसर्स जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं स्टूडेंट लीडर कुश कुमार को स्टूडेंट्स इवेंट कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
बता दें कि 16 और 17 फरवरी तक राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन सहित सिंडिकेट सदस्य गोपाल मीणा, अमीन कागजी, प्रो सोहनलाल शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.