जयपुर. जयपुर में धर्म परिवर्तन के लिए युवती का किडनैप करने का मामला सामने आया है। प्री-प्लानिंग के तहत ऑफिस-पीजी छुड़वाने के साथ ही युवती का अर्जेंट पासपोर्ट तक बनवाया गया। किडनैप युवती ने अपने पिता को भी कॉल कर धर्म परिवर्तन के लिए धमकी के बारे में बताया था। अशोक नगर थाने में किडनैप युवती के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की तलाश शुरू की। पुलिस टीम हैदराबाद से युवती को ढूंढ कर जयपुर ले आई। पूछताछ में युवती ने खुद की मर्जी से हैदराबाद जाना स्वीकार किया।
SHO विक्रम सिंह ने बताया कि नागौर निवासी 21 वर्षीय भाई ने अपनी बड़ी बहन की किडनैपिंग का मामला अशोक नगर थाने में दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि उसकी 27 वर्षीय बड़ी बहन का किडनैप हुआ। वह पिछले तीन महीने से सी-स्कीम स्थित PG हाउस में रहती है। सी-स्कीम स्थित एक कंपनी में जॉब करती थी। 3 फरवरी की सुबह बहन से मोबाइल पर उनकी बात हुई थी। फोन कॉल पर सही ढंग से बात नहीं कर रही थी। उसकी बातों से वह काफी परेशान लग रही थी। परेशानी का कारण पूछने पर भी उसने नहीं बताया।
PG किया खाली, ऑफिस छोड़ा
3 फरवरी की दोपहर करीब 1:30-3 बजे कॉल किया तो स्विच ऑफ आ रहा था। कई बार कॉल करने पर भी लगातार फोन बंद था। शाम करीब 5 बजे चाचा और भाई के साथ बहन को देखने सी-स्कीम स्थित PG पहुंचे। PG पहुंचकर पूछने पर पता चला कि बहन ने दोपहर 1 बजे ही PG खाली कर दिया। वह किसी दूसरे PG में रहने जाने की बोल कर निकल गई थी। चिंता बढ़ने पर रात करीब 9-10 बजे उसके ऑफिस पहुंचे। ऑफिस बंद मिलने पर बॉस से बात की। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को ही बहन जॉब छोड़ कर चली गई है।
15 दिन पहले बनवाया अर्जेंट पासपोर्ट
लापता बहन को ढूंढने के साथ ही परिजनों ने उसकी जी-मेल आईडी चेक की। जांच करने पर पता चला कि दोपहर करीब 1 बजे वह उबर कंपनी से कैब बुक करके एयरपोर्ट गई थी। उबर ड्राइवर ने उसको एयरपोर्ट छोड़ा था। उसने 15 दिन पहले अर्जेंट पासपोर्ट भी बनवाने का पता चला।
पापा को बोली थीं- अब बदलना पड़ेगा धर्म
किडनैप बहन के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले बहन ने पापा को कॉल किया था। उसने पापा को बताया कि कोई व्यक्ति उसका धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है। जिसके लिए वह लगातार दबाव बना रहा है। अब मुझे धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा। उसकी बताई बात को पापा ने नजर अंदाज कर उसको डांट दिया था।
बहन की जान को है खतरा
पीड़ित भाई ने पुलिस को बताया कि इसलिए उसे लग रहा है कि कोई व्यक्ति मेरी बहन को किडनैप कर अज्ञात स्थान पर ले गया। बहन को बरगला कर या बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन की आड़ में विदेश ले जाना चाहता है। बहन के पास 30-40 हजार रुपए थे। बैंक अकाउंट में भी कुछ रुपए पड़े थे और उसके पास मोबाइल भी है। बहन को जान-माल का खतरा है। उसके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने का खतरा है।
हैदराबाद से ढूंढ कर लाई पुलिस
SHO विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत किडनैप युवती की तलाश शुरू की गई। जांच में पता चला कि युवती फ्लाइट से हैदराबाद गई है। पुलिस की एक टीम को तुरंत हैदराबाद भेजा गया। तुरंत कार्रवाई कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को हैदराबाद से पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला। जिसे वापस जयपुर लाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
धर्म के प्रति बढ़ी भावनाएं तो पहुंची हैदराबाद
युवती से पूछताछ में सामने आया कि उसका किसी ने किडनैप नहीं किया था। पिछले करीब 3 साल से वह धार्मिक किताबों की स्टडी कर रही है। पढ़ाई के दौरान उसको दूसरे धर्म में रूचि जागी। उस धर्म की रिति-रिवाज अपनाते देखकर परिजनों ने डांटना शुरू कर दिया। उस धर्म के प्रति भावनाओं के बढ़ने पर वह हैदराबाद जा पहुंची।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.