जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े और उत्तर भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शुमार सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज अपने 75 साल पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली मना रहा है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज की तरफ से इस साल कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर 20 से 28 फरवरी तक लाइफ साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। 9 दिन चलने वाली इस एग्जीबिशन में मेडिकल कॉलेज के 44 डिपार्टमेंट की ओर से स्टॉल लगाई जाएगी, जिस पर मेडिकल साइंस और बीमारियों से जुड़ी आमजन के हर सवालों के जवाब वहां मौजूद डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स लोगों को देंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया कि इस समारोह में हमारे यहां पहले बैच से लेकर अब तक के बैच के सभी स्टूडेंट्स को शामिल होने के निमंत्रण भेजा है। इसमें कई जाने-माने देश-विदेश के डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स शामिल होंगे, जो कभी एसएमएस मेडिकल के स्टूडेंट्स हुआ करते थे। इसमें उन डॉक्टर्स की सक्सेस जरनी के बारे में मौजूद मेडिकल स्टूडेंट्स और एग्जीबिशन में आने वाले दूसरे स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया जाएगा, ताकि उनको मेडिकल साइंस के प्रति मोटिवेट किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में फारूख अब्दुला, बिशन सिंद बैदी, विश्वनाथ आनन्द, एनएमसी के चैयरमेन डॉ. सुरेश शर्मा सहित कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी।
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन समिति के सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि इस प्लेटिनम जुबली को मनाने का मुख्य उदेश्य पुरानी बैच के सभी स्टूडेंट्स जो आज कहीं न कहीं बड़े विशेषज्ञ बन गए है या देश-विदेश में जाने-माने डॉक्टर हो गए है उनका और मौजूदा स्टूडेंट्स का इंट्रेक्शन करवाना भी है। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन के अलावा हमने अलग-अलग दिन सिंगिंग एंड डांस, साइकिल रैली, शतरंज प्रतियोगिता, लिटरेचर फेस्टिवल समेत कई आयोजन रखे है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.