टोंक. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देवली उनियारा पर फिर मेहरबान रहे हैं। बजट सत्र में CM गहलोत ने गुरुवार को दूनी को नगर पालिका बनाने और नगरफोर्ट में गर्ल्स कॉलेज खोलेज खोलने की घोषणा की है। इसी के साथ देवली -उनियारा विधानसभा के दोनों बड़े कस्बे दूनी और नगरफोर्ट के लोगों समेत आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है।
ज्ञात रहे कि इससे कुछ दिन पहले भी CM गहलोत ने बजट में MLA हरीश मीना के क्षेत्र में अलीगढ़ में तहसील, श्रीपुरा में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय एवं ठिकरिया, बनेठा, बमोर, टोंक, दौलता मोड़ से गांवड़ी, राजमहल, बीसलपुर बांध, संथली सड़क की सौगात दी गई थी। सबसे ज्यादा सौगात CM ने टोंक, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में दी है। MLA मीना के पीए असलम खान ने बताया कि एमएलए ने शिक्षा, मेडिकल, परिहवन आदि पर कई विकास कार्य स्वीकृत करवाए है। दूनी को नगर पालिका बनाने से वहां का विकास और ज्यादा होगा। तो नगरफोर्ट में कॉलेज खुलने से अगले साल लड़कियों को कॉलेज के लिए टोंक, दूनी, उनियारा नहीं जाना पड़ेगा।
सड़कों पर खर्च होंगे साढ़े 14 करोड़
नला से बरोनी -सिवाड सड़क वाया सिरस मेहताबपुरा (टोंक) के लिए 11 किमी की लंबी सड़क पर 11 करोड़ की घोषणा की है। इसके अलावा दहलोद से खरेड़ा वाया गोरधनपुरा, भरथला वाया बीड की ढाणी से धतूरी तक, खाजपुर रोड़ा से भरथला तक, लुहारा से श्री सूरतपुरा बैरवों की ढाणी त्यागीजी आश्रम, पटेल टीबी से पंचायत मुख्यालय ललवाड़ी मय पुलिया, दहलोद से हीरामल बाबा स्थान डोइयों की ढाणी तक 22 किमी लंबी सड़क के लिए साढ़े आठ करोड़ की घोषणा की है। इसी तरह बगडी से डूसरी, बगड़वा से गुढ़ारामदास, प्यावड़ी से कुँवरपुरा बैरवा की ढाणी, डिग्गी रोड से मोहम्मद नगर बैरवा की ढाणी तक 25 किमी लंबी रोड के लिए छह करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। सिरस में उप तहसील कार्यालय खोला जाएगा। वहीं, निवाई बस स्टैंड का आधुनिकरण किया जाएगा। कच्चा बंधा टोंक के आस पास के वन क्षेत्र के विकास पर ही करोड़ स्वीकृत किए है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.